जहांगीरगंज ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद के सदस्य लालमणि गोंड़ (पत्रकार ) ने किया नामांकन

संवाददाता पंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र राजेसुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कलयानपुर निवासी लालमणि गोंड़ (पत्रकार ) ने किया ग्राम प्रधान पद के सदस्य का पर्चा दाखिला। जहांगीरगंज ब्लॉक में पहुंचकर लालमणि गोंड़ (पत्रकार ) ने किया ग्राम प्रधान पद के सदस्य का नामांकन किया। समाजसेवी व मृदुभाषी मिलनसार व्यक्ति हैं लालमणि गोंड़ (पत्रकार ) ने किया ग्राम प्रधान पद के सदस्य का नामांकन के तद्उपरांत ग्राम प्रधान पद के सदस्य प्रत्याशी लालमणि गोंड़ (पत्रकार )का ग्राम वासियों ने इनके कार्यों को सराहा ।
नामांकन से वापस अपने गांव में पहुंचते ही गांव वालों ने ग्राम प्रधान पद के सदस्य लालमणि गोंड़ (पत्रकार ) जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया ऐसा लग रहा था कि चुनाव से पहले ही इनकी जीत निश्चित हो गई हो। गांव की महिलाएं युवा और बुजुर्गों ने एकमत होकर जिस प्रकार से गांव में आते ही उक्त समाजसेवी का अभिवादन किया सूत्रों की माने तो ऐसा पहली बार किसी प्रत्याशी का इतना जोरदार स्वागत चुनाव जीतने से पहले अभिवादन हुआ है। पूछे जाने पर
ग्राम प्रधान पद के सदस्य लालमणि गोंड़ (पत्रकार ) ने बताया कि यदि सभी ग्राम वासियों का आशीर्वाद मिला तो इस गांव को हम विकास की गंगा के तरह सजाने का काम करेंगे और सरकार के मंशाअनुरूप योजनाओं को लाकर के अपने गांव का चौमुखी विकास करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
ग्राम प्रधान पद के सदस्य लालमणि गोंड़ (पत्रकार ) ने लोगों के सम्मुख और भी बातें रखें।