Breaking Newsकर्नाटक
कर्नाटक न्यूज : कर्नाटका ब्रेकिंग न्यूज़ बीदर डिस्ट्रिक्ट में भालकी तालुका आज डॉक्टर बी आर अंबेडकर स्टैचू को अभिवादन किया

संवाददाता: मनोज प्रभु
आज डॉक्टर बी आर अंबेडकर के 65 महा परिवार दिन और श्रद्धा सुमन के अवसर पर आज भालकी तालुका के दलित मुखंड विलास मोरे ,संजू भाई कटे कैलाश भाई कटे और सभी दलित मुखंड डॉक्टर बी आर अंबेडकर के स्टैचू पर श्रद्धा सुमन किया गया माल्यार्पण करके पूजा अर्चना किया गया और भावपूर्ण अभिवादन दिया गया।
इसी के मध्य नजर रखते हुए आज शाम को अंबेडकर सर्कल पर एक सांस्कृतिक प्रोग्राम बाबा साहब के गीत का प्रोग्राम होने वाला है इस अवसर पर यहां बालकी तालुके के शासक और एमएलए कांग्रेस की मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मिस्टर ईश्वर खंडे साहब मौजूद रहेंगे