कर्नाटक न्यूज : बिदर जनपथ कर्नाटक ब्रेकिंग न्यूज: बिदर जनपथ भालकी तहसील में सीडीपीओ ऑफिस में अंधाधुंद कारोबार

संवाददाता : मनोज प्रभु
भालकी तहसील के सीडीपीओ ऑफिस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक सिलेक्शन में अंधाधुंद कारोबार के कारण आज भालकी जनपथ के सभी गांव में सभी आंगनवाड़ी अभ्यर्थी के में में संताप का कोहराम मचा हुआ है और जो अह भेवहर हुआ है कि की कर्नाटक में पढे हुए सभी अभ्यर्थी को कर्नाटक में कुछ जॉब नहीं मिल सकता ऐसा बोला गया है क्यू की उन्होंने मराठी मीडियम पढ़े है बोलके आंगनवाड़ी अभ्यर्थी को सीडीपीओ ऑफिस के कुछ ऑफिसर बोलरहे है कि अप कर्नाटक में जॉब नहीं कर सकते बोलके उनका सिलेक्शन हुआ रध कर रहे और ना कुछ नोटिस है ना कुछ लेटर है बस एतना ही नहीं भालकी ऑफिस में जो भी २०२०-२१ में सिलेक्शन किया गया अभ्यर्थी एक है और टीसी एक का है ऐसा भालकी तालुका के कुछ जगह आंगनवाड़ी वर्कर को और सहायकों का पोस्ट भरा गया और जिस जेगा विधवा अभ्यर्थी है
उस जगा मेरिट का तत्कालिक लिस्ट लगाया गया है और जिस जगह मेरिट है उस जगह जिसका कम मार्क्स है उसको तत्कालीन लिस्ट में लिया गया है पर ऐसा कैसा हुवा बोलके जॉब पूछने जाने पर वाहा की सीडीपीओ ऑफिसर और स्टाफ ने उड़ता हुआ जवाब दे रहे है
ऐसा बोलके वापस भेज रही है कि हमारे हाथ में कुछ नही है वह सब उप्पर कमिटी के हाथ में है बोलके भेजदेरही तो मुझे भालकी शासक और केपीसीसी वर्किंग प्रेसीडेंस ईश्वर बी खंडरे साब और बिदर जनपथ के उस्तावरी प्रभू चौहान साब को मेरा और हम सभी भालकी तालुका के संताप हुए जनता से अपील है कि ये को भी इलीगल होरहा है और सही मायने में जॉब मिलना चाइए उसको मिल नहीं रहा है चाइए बोलके सभी भालकी तहसील के लोगोंका अनुरोध और इसमें जो भी पैसे लेकर इलीगल किया गया है या तो कोई कराया गया है उसको सक्त से सक्त उसने किए हुए करामो की सजा मिलना चाईए और जो भी इलीगल किया है उसको नहीं देते हुए जो उस पोस्ट के एलिजिबल अभ्यर्थी है उसको मिलाना चईय ऐसा अनुरोध किया जाता है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो निरंतर आंदोलन किया जाएगा ऐसा बोल रही है भालकी की जनता
भालकी ता के सभी संघटना के तरफसे