संवाददाता सुनील कांबले
ग्राम पंचायत बीरी (B) के तहत् आनेवाले ग्राम हुनजी (A) में रात में हुई थोडिसी बारिश के कारण लोगोंको रोड पे चलना मुश्किल हो गया है, कैसी तो भी टूटी फूटी रोड है पर साइड में नाली ना होने के कारण पूरा पानी रोड पे फैल के जारा है।

और पूरा कचरा रोड पे आता है, इस बात कि शिकायत पंचायत में करने पर भी कोई समाधान नहीं होरा, ग्राम पंचायत अधिकारी (PDO) से और ग्राम पंचायत अध्यक्ष से भी बार बार विनती के बौजुद कोई असर नही होरा, अब तो PDO भी फोन का उत्तर भी नहीं देते, इस कारण ग्रामस्त इस media के माध्यम से ऊपरी अधिकारियों से विनती करना चाहते है की जल्द से जल्द हमारी इस समस्या से छुट्टी करवाए,