आगरा में कालाकुंज का तीन दिवसीय कला रंग महोत्सव एवं नेशनल यूथ फेस्टिवल का आगाज

प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
आगरा । कला एवं संस्कृति का अनूठा संगम अक्टूबर 2, 3 ,4-2022 को 3 दिन तक चलने वाले कला रंग एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन आगरा के “होटल ताज प्लाजा ” शिल्प ग्राम रोड, पूर्वी ताज गेट, में आयोजित हो रहा है जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के जाने-माने चित्रकार भाग ले रहे हैं।
कालाकुंज की डायरेक्टर रजनी शर्मा ने बताया की एस समारोह में पंजाब के मशहूर चित्रकार श्री जसप्रीत मोहन सिंह ,सूरत -गुजरात के हीरालाल जी गोहिल, जमशेदपुर- झारखंड से विश्व विख्यात चित्रकार एन स्वरूप दत्ता ,विश्वजीत रॉय तथा निरंजन मजूमदार, डॉ पी एन पांडेय अपनी विशेष कला प्रतिभा से कला मंच से लाइव डेमो देंगे साथ ही अनुराधा गुप्ता कानपुर से एवं पूनम शर्मा,मौसमी लाहा देहरादून से कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
आगरा के जाने-माने चित्रकार हस्तियों में डॉ रेखा कक्कड़ मुख्य अतिथि कलाकार डॉक्टर रश्मि गुप्ता,डॉ आभा आदि मुख्य रूप से तीन दिवसिय आर्ट वर्क शॉप में, युवा कलाकारों का मार्गदर्शन करेंगी एवं कला बारीकियों से अवगत करेंगीं। कला रंग महोत्सव का आयोजन कला कुंज फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों के आवास एवं भोजन का प्रबंध संस्था द्वारा किया जाएगा। सभी कलाकारों को केनवास ,रंग संस्था द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नेशनल यूथ फ़ैस्टिवल भी है,जो मुख्य रूप युवा निशा,प्रेरणा,सन्ध्या, निधि,मुस्कान,आयुशी,अदिति आदि कलाकारो मे उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए राष्ट्र सस्तरीय मंच प्रदान करता है, जिसके द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल यूथ फेस्टिवल के लिए आगरा के विभिन्न कॉलेज एवं स्कूल के सभी आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे है, जैसे -नृत्य, गायन, चित्रकला प्रतियोगिता, फैशन शो प्रतियोगिता , चित्रकला एवं चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आदि ।
संस्था के सचिव कनिष्क शर्मा ने बताया कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा।संस्था कोषाध्यक्ष विजय सांगवान ने सभी कलाकारों का स्वागत किया।