Breaking Newsबिहार
Bihar New : हरिहरक्षेत्र मे जन्म लेना सौभाग्य की बात एसडीओ मयंक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर नमागि गंगे घाट पर आए क्षेत्र का नाम ऊंचा करने वाले आरा मे बतौर सिचाई विभाग के एसडीओ मयंक ठाकुर का गरीब रक्षक आर्मी के युवाओं ने भगवान गीता देकर शनिवार को सम्मानित किया।गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन ने इस मौके पर समाज के युवाओं मे पढाई के प्रति जागृति आई है।ऐसे मे अब सरकारी सेवाओं मे भी सोनपुर के युवाओं का चयन बढा है।मुख्य उद्देश्य समाज के साधारण परिवार के युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य है वही उन्होंने ने कहा कि इस बिचौलिए युवाओं को दिगभ्रमित नही कर पाएगें।इस मौके पर समाजसेवी चंदन सिह शिक्षक विनित कुमार राजन सिह प्रभाकर सिह रोहित कुमार आदि ने इस मौके पर आदि ने भी विचार व्यक्त किए।