Breaking Newsउतरप्रदेशक्रिकेट

IPL 2021: RCB ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया

महेंद्र बाबू

आईपीएल के 14वें सीजन का 26वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुआई वाली बैंगलोर की टीम का मुकाबला पंजाब के लिए आसान नहीं होगा। पंजाब की टीम चार हार और 2 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है और आरसीबी की टीम तीसरे नंबर पर है। आरसीबी ने अब तक पांच मैच जीते हैं।
बेंगलुरु ने पंजाब को अब तक तीन मैचों में हराया है। आरसीबी की टीम में कई खिलाड़ी फॉर्म में हैं। उधार पंजाब की टीम में बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी।

क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मोइजेज हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल सैम्स, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

कैसा रहा दोनों टीमों का अबतक का सफर
बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया था और उस जीत के बाद अब उसके 10 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ, पंजाब का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने हाल के समय में कुछ रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे हैं।

ऐसा रहा है पिछला रिकॉर्ड
आरसीबी और पंजाब के बीच 2008 से 2020 तक 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें से पंजाब ने 14 में और बेंगलुरु ने 12 में जीत दर्ज की है। इस हिसाब से देखें तो दोनों टीमों में ज्यादा अंतर नहीं रहा है। हालांकि इस बार पिछले पांच मैचों में बेंगलुरु ने पंजाब को तीन मैचों में हराया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स