अम्बेडकर नगर न्यूजः ब्लाक जहाँगीरंज परिसर में बना शौचालय सिर्फ बाहर से रंगरोगन कर छोड़ दिया अन्दर गंदगी का अम्बार

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे स्वच्छता के सैकड़ों कर्मचारियों के बीच विकास खण्ड जहाँगीरगंज में स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाई जा रही है और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस तरफ नही पहुँच रहा है। आपको बता दे कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर में शौचालय और हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय के साथ ब्लाक मुख्यालय पर समुदायिक शौचालय के लिए करोड़ों रुपया बर्बाद करती है पर क्या इसका लाभ लाभार्थी को मिल पाता है इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारी नहीं लेते हैं ।
ब्लाक परिसर में स्थित बना शौचालय सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है । ब्लाक परिसर में बना शौचालय सिर्फ बाहर से रंगरोगन कर निष्प्रयोज्य छोड़ दिया गया है गंदगी का अम्बार बाहर भीतर ऐसा कि कोई चाहकर भी शौचालय के नजदीक नही जाना चाहता ।शौचालय के अन्दर घासफूस एवं गन्दगी भरी पड़ी हुई है पानी के लिए लगाई गई टँकी सिर्फ शो पीस बनी हुई हैं कही पानी नही आता जबकि ब्लाक मुख्यालय पर प्रतिदिन सैकड़ों पुरुषों के साथ महिलाओं का आना जाना लगा रहता है ।
अखबारों एवं मीडिया में खबरें उजागर होती है परंतु कार्यवाही के नाम पर जीरो जबकि सैकड़ों सफाई कर्मी ब्लाक परिसर से ही अपनी ड्यूटी संचालन निष्पादित कर रहे हैं । ब्लाक मुख्यालय पर बना सार्वजनिक शौचालय जब निष्प्रयोज्य बना हुआ है जहाँ सैकड़ो सफाई कर्मचारी मौजूद रहते हैं ।वहाँ तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड जगह जगह पान गुटखा के पीच से लाल होकर आदेश को मुँह चिढ़ा रहा है तो ऐसे में गांवों में बने सार्वजनिक शौचालय की दशा क्या होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ।