Breaking Newsबिहार

Bihar : स्नान करे के क्रम डूबा युवक हूआ बरामद घर मे मचा हाहाकार।

Bihar : स्नान करे के क्रम डूबा युवक हूआ बरामद घर मे मचा हाहाकार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर स्नान करने गये सोनपुर प्रखंड अतर्गत डुमरी बुजुर्ग का एक युवक छितुपाकर घाट पर गंगा नदी मे डूब गया।इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई।प्राप्त जानकारी के अनूसार डुमरी बुजुर्ग का लखी राय का पुत्र मनोज कुमार उम्र22वर्ष जो पेसे से ट्रैक्टर चालक है।वह शुक्रवार को घाट पर स्नान करने गया।इसी बीच वह गहरे पानी मे चला गया।डुबने के क्रम मे उक्त युवक बचाओ बचाओ करके चिल्लाने लगा।चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट के थोरी ही दूर पर कुछ लोगो की नजर उक्त युवक पर पड़ी।जबतक कुछ लोग दौड़ कर वहाँ नदी घाट पर पहुंचे तब तक उक्त युवक नदी मे डुब गया था।यह खबर जैसे ही युवक के घर पहुंचा परिवार वालो मे चीख पुकार मच गई।सूचना पाकर घर के सदस्य रोते पीटते नदी किनारे पहुंचे।इस घटना की जानकारी नया गांव पुलिस सीओ को मिलते ही मौके पर पहुंच गई।इस संबंध मे पुछे जाने पर नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने नदी मे युवक की डुबने की पुष्टि करते हूए बति कि उक्त युवक को नदी से निकालने के लिए गोताखोर को लगाया गया है।लेकिन शनिवार को डुबे युवक उबलते हूए ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत लोगो ने नदी से बाहर निकाला।पुलिस शव को कब्जे मे लेते हूए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया।युवक तीन भाई है और मृतक टैक्टर चलाता था।इस घटना के बाद युवक की माँ रूप झड़ी देवी व परिवार के लोगो को रो रो कर बुरा हाल है।वही गांव मे मातम छाया हूआ है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स