Breaking Newsबिहार
तारिक अनवर को महासचिव बनाए जाने पर कार्यकताओ ने दी बधाई

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। महनार काग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर को काग्रेंस पार्टी का महासचिव सनाए जाने पर.कार्यकर्ता ओ मे खुशी की लक्षर है र उन्हें मुबारकबाद व बधाई देने का सिलसिला जारी है,युवा काँग्रेस वैशाली के जिला महासचिव सुल्तानपुर महनार निवासी नूरूद्दीन ने भी तारिक अनवर को महासचिव और केरल व लक्ष्यदीप के प्रभारी भनाए जाने पर दिल की गहराईयो से बधाई दी है।
जनाब नूरूद्दीन ने तारिक अनवर को पार्टी मे बड़ी जिम्मेदारी सौपने पर फार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को भी बधाई दी है। इन्हें ने कहा कि जनाब अनवर साहब की नेतृत्व मे काग्रेंस पार्टी काफी मजबूत होगा चुके यह काफी अनुभवी कर्मठ सियासी तजुर्बा कार संघर्षशील नेता है।