Breaking Newsबिहार

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा से SSB ने 101 किलो गांजा किया बरामद, तस्कर फरार

बिहार न्यूज़: भारत-नेपाल सीमा से SSB ने 101 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

संवाददाता – मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

भारत-नेपाल सीमा पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत सोमवार को SSB 44वीं बटालियन भतुजला के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने सीमा पिलर संख्या 433 के समीप से 101 किलो गांजा बरामद किया। कार्रवाई के दौरान जवानों को देखते ही तस्कर बोरे छोड़कर फरार हो गए। बरामद गांजा को SSB ने सहोदरा थाना पुलिस को सौंप दिया है।

बिहार न्यूज़: भारत-नेपाल सीमा से SSB ने 101 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, SSB को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पार से गांजा की बड़ी खेप भारत लाने की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलते ही जवानों ने सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी। इसी बीच संदिग्ध गतिविधि दिखते ही दबिश दी गई। खुद को घिरता देख तस्कर बोरे को छोड़ भाग निकले। मौके पर जब्त गांजा का वजन 101 किलो पाया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सहोदरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि SSB द्वारा सौंपे गए गांजा की जब्ती सूची तैयार कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार तस्करों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स