04 सितंबर को उदयराज मिश्र को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवम लेखक संघ,दिल्ली के तत्वावधान में सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान आगामी चार सितंबर को कांस्टीट्यूशनल क्लब,दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा शिक्षक उदयराज मिश्र को प्रदान किया जाएगा इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले श्री मिश्र उत्तर प्रदेश से इकलौते शिक्षक हैं।
बता दें कि अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवम लेखक संघ,दिल्ली विगत 36 वर्षों से शिक्षक दिवस की पूर्व सन्ध्या पर समूचे भारत से चुनिंदा वैज्ञानिकों,प्राध्यापकों,अध्यापकों सहित मीडिया जगत के ख्यातिप्राप्त पत्रकारों को राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजता रहा है।जिसके क्रम में इसवर्ष भी उक्त पुरस्कार आगामी चार सितंबर को प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम के संयोजक और संघ के महामंत्री दयानंद वत्स के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणव दा के देहांत के चलते राष्ट्रीय शोक घोषित होने की स्थिति में पुरस्कार इसबार पहली दफा वर्चुअल भी प्रदान करने और बाद में भव्य समारोह पूर्वक अलंकृत किये जाने पर भी विचार चल रहा है। पुरस्कार हेतु चयनित उदयराज मिश्र को पूर्व में भी राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा व शिक्षा निदेशक,माध्यमिक ,उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्तिपत्र मिल चुका है।वर्तमान में श्री मिश्र गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर में कार्यरत और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन तथा आकाशवाणी से इंटर स्तरीय अंग्रेज़ी विषय के ऑनलाइन शिक्षण हेतु चयनित उत्कृष्ट शिक्षक की कोटि में अपनी सेवाएं देने के साथ साथ विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में लेखन कार्य भी करते हैं।
श्री मिश्र की उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह,लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के शीर्षस्थ पदाधिकारियों,पत्रकारों सहित जिलेभर के शिक्षकों,गणमान्य लोगो ने हर्ष का व्यक्त करते हुए बधाइयां दी हैं।