Bihar news: कोरोना के विरुद्ध निःशुल्क टीकाकरण में लापरवाही से बढ़ सकती है हमारी तबाही:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: नगर निगम के वार्ड नंबर 24 स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, लाल बाजार में 45 साल से ऊपर के लोगों का कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण रविवार को किया गया। पहला टीका सभी पात्र लोगों लेने और दूसरा डोज 12 हफ्ता यानी 84 दिन पूरा होने के बाद और 16 हफ्ता यानी 112 दिनों के पूरा होने के पहले दूसरा टीका अवश्य ले लेने की जानकारी शिविर में पहुंचीं तकनीकी टीम के हवाले से नगर की निवर्त्तमान सभापति व स्थानीय पार्षद गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा दी गईं। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि यह टीकाकरण कोरोना के जानलेवा संक्रमण से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। इसमें कोई भी लापरवाही हमारे लिए बड़ी तबाही का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि स्वयं मैं और मेरे घर परिवार कुल सात लोग बीते माह संक्रमित हो गए थे। हम सब तो स्वस्थ्य हो गए लेकिन कोरोना संक्रमण की जारी दूसरी लहर में शहर के दर्जनों लोग अपनी जान गवानी पड़ी है। अब ऐसी स्थिति दुबारा नहीं बने इससे हम सभी को सावधान और सजग रहना है। टीकाकरण का कार्य डॉ सुतापा श्री एवं एएनएम पूनम कुमारी और कंचन कुमारी द्वारा किया गया।.