Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के ‘मिशन शक्ति व महिलाएं के विरुद्ध होने वाले उत्पीड़न से सरकार द्वारा बनाए गए विभिन्न नियमों को जागरूक किया।

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलापुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए संचालित ‘मिशन शक्ति’ (उच्च शिक्षा) कार्यक्रम के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया l इस सेमिनार में मिशन शक्ति के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए महिला सुरक्षा हेतु बने विभिन्न कानूनों जैसे- घरेलू हिंसा अधिनियम, पास्को एक्ट, साइबर सुरक्षा एक्ट, महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, 108, 102 आदि के बारे में जानकारी दी गई जिससे कि महिलाएं अपने विरुद्ध होने वाले उत्पीड़न से बचाव हेतु सरकार द्वारा बनाए गए विभिन्न नियमों को जाने और जागरूक हो सकेl कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्याम नाथ शुक्ला ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम को सराहा और कहा कि इससे महिलाओं में आत्म सम्मान एवं सुरक्षा की भावना पैदा होगी और महिलाएं पुरुषों के साथ कदम मिलाकर समाज एवं देश को प्रगति के मार्ग पर आगे ले जा सकेगी l इस अवसर पर अभिभावकों एवं छात्रों द्वारा बालिका सुरक्षा हेतु शपथ ली गई कि वे एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान करेंगे उनके अधिकारों की सुरक्षा करेंगे और उन्हें आगे बढ़ने में उन्हें पूरा अवसर एवं सहयोग प्रदान करेंगे l


इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जितेंद्र बहादुर सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ रीता सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ लालजीत राम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार यादव, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्य, अभिभावक दयाराम गुप्ता,रमेश, रामरतन यादव राजितराम मौर्या,दुर्गेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव,दशरथ यादव, शंभू नाथ मिश्र, मोहम्मद जैनुद्दीन, राजेश सोनकर, सोनू यादव, अशोक, बच्चू लाल आदि 2 दर्जन से अधिक अभिभावक गण एवं 50 से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद रहीl

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स