Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News:- विद्युत विभाग के जे ई नीरज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान।

सुशील चंद्रा
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के जरार टाउन से पोषित गावँ जरार,मई व बटेश्वर में विद्युतडिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया जिसमें पंद्रह लाख पैंतालीस हजार के बकाए पर 69 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही इन उपभोक्ताओं से लगभग ढाई लाख रुपये की बसूली भी की गयी।विद्युत विभाग के जरार टाउन के अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लाइन लॉस को कम करने और जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।आज भी विद्युत विभाग की टीम ने जरार,मई और बटेश्वर में बकाएदारों को चिन्हित कर चैकिंग की और उपभोक्ताओं से बकाया बिल भी बसूला।डिस्कनेक्शन अभियान चलाने वाली टीम में अवर अभियंता नीरज कुमार एवं संदीप बाबू, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र, रामनिवास, परमानंद, गब्बर सिंह, अजय कुमार, पवन कठेरिया आदि शामिल रहे।