Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: समाजवादी पार्टी ब्लाक अध्यक्ष व विधायक सुभाष राय ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों किया स्वागत।

संवाददाता-लालचन्द

अंबेडकरनगर जिले आज दिनांक 11/10/2020 को ब्लाक जलालपुर की सपा ब्लाक इकाई की घोषणा ब्लाक अध्यक्ष केशवराम पटेल ने सपा बिधायक सुभाष राय की मौजूदगी में किया।पदधिकारियों को माला पहना कर सुभाष राय ने स्वागत किया।नवनियुक्त पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए सुभाष राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बलबूते समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में उतरेगी।श्री राय ने कहा कि उ.प्र.सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गयी है।

Ambedkernager News: Samajwadi Party Block President and MLA Subhash Rai welcomed newly appointed officials.

भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,पूरे प्रदेश में हत्या,लूट और बलात्कार हो रहे हैं।थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन गये हैं।जबसे भाजपा सरकार आयी है गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।किसान बीज,खाद को लेकर परेशान है और कर्ज में डूब गया है।किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल रहा है। श्री राय ने कहा है कि N.C.R.B की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एसी /एसटी उत्पीड़न संबंधी कुल मामलों में 12प्रतिशत की बृध्दि हुई है।यूपी में महिलाओं के बिरुध्द अपराध के सर्बाधिक59,853 मामले दर्ज हुए,जिनमें 18 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के साथ दुष्कर्म की प्रदेश में 272 घटनाएं पुलिस रिकार्ड का हिस्सा बनी। इस लिए साथियों आगामी बिधान सभा के चुनाव के तैयार रहें।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व महासचिव राजितराम यादव,पृथ्वीपाल यादव.दिनेश प्रजापति,सत्य प्रकाश यादव सोनू, मो.अब्बास राजा,राम प्रताप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button