गाँव कलवारी की प्रसिद्ध दरगाह पर उर्स के साथ, मेले व कब्बाली का आयोजन
बड़ी धूमधाम से मनाया, हजरत पूठा वाले शाहे वली बाबा का शालाना उर्स

आगराा: कलवारी गाँव मे स्थित हजरत पूठा वाले शाह वली बाबा की दरगाह पर हर साल लगने वाला सालाना उर्स रविवार के दिन लगाया गया। गाँव में पिछले कई दशकों से यह उर्स लग रहा है, यह उर्स दरगाह का 69 वा लगाया गया।
आज भी उर्स दरगाह की कमेटी व क्षेत्र के लोगो द्वारा लगाया गया, हर साल की तरह इस बार भी कव्वाली की महफ़िल का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रसिद्ध कव्वालो ने दरगाह के सामने अपनी प्रस्तुति दी।
उर्स परिसर में मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें अलग-अलग गाँव व क्षेत्रो से आये लोगो ने मेले मे झूले, खिलोनो की दुकान, चाट-भल्ले का आनंद लिया, और जो लोग कव्वाली सुनने व उर्स देखने आये थे, उनके लिये व्यापक व्यवस्था दरगाह कमेटी द्वारा कर ली गई थी।
दरगाह के उर्स की व्यवस्था दरगाह कमेटी के अध्यक्ष आशिफ अब्बासी और भाजपा नेता सलीम खान अब्बास व कमेटी के सदस्यो बंटू खां, सलामुद्दीन अब्बासी, साविर खां, इरशाद अहमद, सद्दाम अब्बास, अजमेरी खां, असलम खान, जफर अली, दरगाह के खलीफा इशाक खान आदि लोगो द्वारा देख रेख की उचित व्यवस्था की गई थी।