Agra News: उप चुनाव में जमकर पड़े बोट

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह/जैतपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए पदों पर शनिवार को उपचुनाव सम्पन्न हुआ।चुनाव में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी।शनिवार को बाह के 11 गाँव के 33 वार्डों में और जैतपुर के 4 गाँव के 7 वार्डों में सदस्य ग्राम पंचायत के लिए मतदान हुआ।
बोट डालकर आयी एक सौ दस वर्षीय फूलन देवी
वहीं जैतपुर ब्लॉक के मढेपुरा में निर्वाचित प्रधान की मृत्यु के बाद रिक्त हुई सीट पर प्रधान पद के लिए मतदान हुआ।मतदान करने वालों में किसी बूथ पर लोगों में उत्साह देखने को मिला तो किसी पर मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते नजर आए।चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बूथों पर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे।मढेपुरा गावँ के बूथ पर एक सौ दस साल की फूलन देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान के दौरान क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली।
मतदान सुबह सात बजे से शरू होकर शाम छह बजे तक चला।ए डी ओ जैतपुर यामीन अहमद ने बताया कि जैतपुर की सात पंचायतों में सदस्य पद के लिए 59.41% तथा प्रधान पद के लिए 72.28%मतदान हुआ है।वहीं ए डी ओ बाह लक्ष्मीराज यादव के अनुसार बाह की तेतीस पंचायतों में 54% मतदान हुआ है।मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है।चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किये जायेंगे।