Etawah News : जैन संगठन ने गांधी जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: गांधी जयंती के अवसर पर जिले के समाजसेवियों ने तहसील सदर में बने अहिंसा स्तंभ पर एकत्र होकर अहिंसा दिवस मनाया। जिसमे सभी समाजवासियो ने एक साथ अहिंसा को अपनाने की अलग जगाई।
अहिंसा दिवस शिक्षा और जन जागरूकता के द्वारा अहिंसा के संदेश को प्रसारित करने का एक अवसर है”। इसके अलावा यह प्रस्ताव और संकल्प “अहिंसा के सिद्धांत की सार्वभौमिक प्रासंगिकता” और “शांति, सहिष्णुता, समझ और अहिंसा की संस्कृति की रक्षा करने की इच्छा की पुष्टि करता है। जीवन में सादगी, सरलता और समर्पण के लिए महात्मा गांधी को भारत सहित विश्वभर में दुसरों के लिए प्रेरणास्रोत कहा जाता है।
इस दौरान विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन, जनसेवा खादी ग्राम उधोग की अध्यक्ष नमिता तिवारी, चित्रा फाउंडेशन की संस्थापक चित्रा चौहान, इंटरनेशनल शूटर एवं एकलव्य फाउंडेशन के राहुल तोमर, फ़िल्म निर्माता एवं भूमिजा फाउंडेशन के रवीन्द्र चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शुभा चौहान,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रशान्त दीक्षित, समाजसेवी रवि चौहान आदि मौजूद रहे।