पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने हाईस्कूल सी.बी.एस.सी.बोर्ड अम्बेडकरनगर टापर निधि यादव को किया सम्मानित

संवाददाता-पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र-आलापुर अंतर्गत योगी धानिकपुर निवासी राज कुमार यादव की पुत्री निधि यादव ने सी.बी.एस.सी.बोर्ड से हाई स्कूल में 96.20% प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसे पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया। बता दें की निधि यादव कृष्णा चिल्ड्रेन एकेडमी रामनगर से शिक्षा प्राप्त की है। उनके आवास योगी धानिकपुर पर पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त पहुँचकर निधि यादव एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने निधि यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा बेटी बहुत ही आगे बढ़कर अपना और अपने समाज का नाम रोशन करेगी।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के रामप्यारे निषाद,आशाराम त्यागी,रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट राजेशकन्नौजिया,अजीत कुमार,राजकिशोर सिंह,रमेश चन्द्र,कृष्णकुमार पाण्डेय,अनिल कुमार,रामजीत,सिराजुद्दीन,राम प्रवेश,मुस्कान खान,गुरुदेव गौतम,उदयभान यादव,सूरज निषाद,अन्नू कन्नौजिया,राममूरत आदि ने पहुँच कर बधाई दी।