
रिषीपाल सिंह।जसवंतनगर क्षेत्र में स्थित चौधरी सुघर सिंह एजूकेशन एकेडमी के शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपड़ किया तथा आगे भविष्य में भी वृक्षारोपड़ तथा वृक्षो का संरक्षण करने की शपथ ली।
ज्ञात हो शासन के आदेशानुसार महाविद्यालय में ओनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन हो रहा है, महाविद्यालय के सचिव श्री अनुज कुमार मोंटी जी, निदेशक श्री संदीप पांडेय जी, प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार यादव, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद जी तथा शिक्षा संकाय के प्रवक्ता श्री रिषीपाल सिंह, श्री ब्रजेश कुमार पोरवाल, श्री इंदू जी, श्री राघव चौधरी, मिस दीप्ति, मिस स्तुति आदि ने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षुओं को पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपड़ कर सभी को वृक्षारोपड़ करने के लिए प्रेरित किया तथा प्रशिक्षुओं ने वृक्षारोपड़ बड़े ही उत्साह के साथ किया।