मनोज कुमार राजौरिया : सरकार के निर्देश पर सोमवार को कार्यालय खुले और अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंचे। सोशल डिस्र्टेंसग का भी पालन किया गया। इसके कारण स्थिति यह रही कर्मचारी दूर दूर बैठे। कई कमरों में तो जहां दो कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है वहां सिर्फ एक कर्मचारी ही बैठे। एक कर्मचारी अगले दिन कार्यालय आएंगे।

शासन की ओर से पहले ही यह व्यवस्था की गई थी कि सिर्फ सरकारी काम होगा इसलिए कार्यालयों में आम जनता नहीं पहुंची और रोजमर्रा की तरह भीड़ भीड़ भी नहीं रही। शिकायत निवारण कक्ष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय, वित्तीय कार्यालय, एडीएम कार्यालय, डीआईओएस व बीएसए कार्यालयों में चुनिन्दा कर्मचारी ही एक एक मीटर की दूरी पर बैठकर काम करते दिखे।
शिकायत निस्तारण का होता रहा काम
इटावा। विकास भवन में सीडीओ कार्यालय में ही आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण का कामकाज चल रहा था। इसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे सुबह से ही यहां पहुंचकर मोबाइल पर आने वाली समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराने में जुटे रहे। यहां नितिन अग्रवाल भी कामकाज निपटा रहे थे। इन सभी के बीच सोशल डिस्टेसिंग भी बनी रही।