Etawah News : कस्वा बसरेहर में लॉक डाउन के चलते बढ़ रही है चोरी की घटानाये

रिषी पाल सिंह : इटावा बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लॉक डाउनलोड में चोरों की चहल कदमी से लोगों में दहशत व्याप्त है कस्बा बसरेहर में राहिन रोड पर रहने वाले अरविंद कुमार यादव पुत्र श्री जाहर सिंह आज रात्रि 1:00 बजे के करीब अपने घर पर सो रहे थे घर के बाहर उनकी इको कार खड़ी हुई थी आज रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी इको कार यूपी 75 जेड 4993 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिसकी सूचना थाना बसरेहर पुलिस को दी गई इसी प्रकार कस्बा बसरेहर में ललित कुमार पुत्र श्री हीरालाल कला बंबा पर अपने आवास पर सो रहे थे तभी रात्रि 2:00 बजे उन्होंने देखा उनकी टाटा लोडर चोरों द्वारा खींच कर सड़क पर खड़ा कर लिया गया उन्होंने शोर मचा कर बदमाशों को खदेड़ने का प्रयास किया बदमाश लोडर को छोड़कर भाग खड़े हुए वही कस्बा बसरेहर में फल का ठेला लगाने वाले कुंवर पाल शाक्य की भैंस बदमाशों द्वारा खोली गई बदमाश भैंस को बंबा की पटरी पर ले जा रहे थे तभी भैंस पढ़ा ना होने के कारण रेगने लगी इसकी आवाज सुन मोहल्ला के कुछ लोग जाग गए उन्होंने बदमाशों को ललकारा और समूह के रूप में चारों तरफ से घेरने का प्रयास किया बदमाशों ने मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिससे कुंवर पाल की भैंस चोरी होने से बच गई ऐसी ग्रामीण क्षेत्रों में भी तमाम घटनाएं सामने आ रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों ने अनुरोध किया कि पुलिस अटूट मेहनत के बाद चोर सक्रिय है इसलिए रात्रि में पी ए सी गस्त बढ़ाए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।
रिषी पाल सिंह