संवाददाता महेन्द्र बाबू : इटावा में कोई भूखा न सोए इसलिए इटावा क्लब में चल रही इटावा सरकारी कैंटीन कम्युनिटी किचिन में किया और अपने कृष्णकला उत्सव गार्डन से नगरपालिका की गाडियों में कददू रखवाकर इटावा क्लब के लिए रवाना किया,

लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुवीर सिंह ने यहां मौजूद लगभग दो सौ लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन व हैण्डवाश बांटे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के तरीके बताए और ज्यादा से ज्यादा समय घर में बिताने को कहा। इस मौके पर वदन सिंह शाक्य,सुनील शाक्य,वीरेंद्र व नरेंद्र उपाध्याय थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान मौजूद रहे।