Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

Etawah Uttar Pradesh : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत व एक गंभीर घायल

 

मनोज कुमार राजौरिया इटावा : रविवार शाम तेज आंधी बारिश व आकाशीय बिजली कड़कने के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में आंधी, वर्षा व ओले भी गिरे। अचानक से कोरोना महामारी के बीच बदला मौसम का यह मिजाज दो गरीब परिवार पर कहर बनकर टूट गया। एक परिवार का मुखिया सुनील कुमार उम्र 40 वर्ष खेत पर गया तभी तेज आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि उसी ग्राम के एक अन्य मजदूर आनंद कुमार उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये जिनके तत्काल प्रशासन की मदद से सैफई पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया।
हादसा वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम वैदपुरा तहसील सैफई का है। दोनों परिवार पर आई इस दैवीय आपदा से मृतक सुनील के परिवार में चार लडकिया व एक लड़का, व पत्नी और माता व पिता है जबकि घायल आनद कुमार के परिवार में 2 पुत्र व दो पुत्रियों संहित पत्नी माता व पिता है दो परिवार की रोते रोते हालत खराब है व दोनों परिवार की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है।
वह दोनों घर से करीब आधा किमी दूर गेहूं के खेत में गये थे। उस वक्त तेज आंधी तथा बूंदाबांदी हो रही थी। उसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें सुनील कुमार की मौके पर जलकर ही मौत हो गयी जबकि आनंद गम्भीर रूप से घायल हो गया, आकाशीय बिजली के असर से पास में ही खड़े आम के पेड़ भी झुलस गए।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिवारी व ग्राम वासियो ने दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दिए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
घटना स्थाल पर संबंधित क्षेत्र एसडीएम ने तत्काल पहुच के सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और दोनों परिवारो को आर्थिक सहायता का आस्वासन दिया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स