
संवाददाता महेंद्र बाबू : आज ब्लॉक् बसरेहर परिसर में गरीब परिवारों को खाद्य राहत सामग्री वितरित कार्यक्रम में मा०श्री सांसद श्री रामशंकर कठेरिया जी, श्री अजयधाकरे जी जिलाध्यक्ष बीजेपी, बीजेपी नेता श्री विमलभदौरिया व जिला महामंत्री श्री प्रशांतराव चौबे व श्री अनुगुप्ता जी मोजूद रहे ।
ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीस वेलफेयर एसोसिएशन ने शहर की गल्ला मण्डी व ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा के गांव झिन्ना में पहुचकर लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया।
रविवार को विधायक सरिता भदौरिया की उपस्थिति में एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामशरण गुप्ता ने गांव झिन्ना पहुंचकर 50 लोगों को आटा, चावल, आलू, दाल, मशाले प्रदान किए।
इसके साथ ही इन सभी जरूरतमंद लोगों को लंच के पैकेट भी प्रदान किए गए। इससे पूर्व श्री गुप्ता शहर की गल्ला मण्डी पहुंचे यहां पर उन्होंने रूके बिहार के 30 मजदूरों को राशन सामग्री बांटी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी आगे भी हर सम्भव मदद की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता विकास भदौरिया, सैनिक लीग के अध्यक्ष रघुराज सिंह, अजय गुप्ता, धीरेंद्र कुमार, रामकिशन शर्मा मौजूद रहे।