इटावा एसएसपी ने डीपीएस के वेबिनार में समय प्रवंधन व सिविल सर्विसेज के लिए मार्गदर्शन किया

इटावा एसएसपी ने डीपीएस के वेबिनार में समय प्रवंधन व सिविल सर्विसेज के लिए मार्गदर्शन किया
मनोज कुमार राजौरिया इटावा ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के कक्षा 10वीं,11वीं एवं 12वीं के छात्र, छात्राओं को समय प्रबंधन एवं सिविल सेवाओं की तैयारी हेतु दिशा निर्देशित किया गया।
एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि छात्र छात्राओं को समय की अहमियत बताते हुए पढ़ाई के प्रति उनका मनोबल भी बढ़ाया गया. समय का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है ।
समय बहुत ही मूल्यवान संपदा है जिसका कोई विकल्प नही है । देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओँ में से एक सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने और इसकी तैयारी में जुटे छात्रों के लिए तो यह और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
इस परीक्षा के व्यापक सिलेबस को कवर करने हेतु प्रभावी तरीके से समय का प्रबंधन, इस परीक्षा में सफल होने की मूलभूत आवश्यकता है। सिविल सर्विसेज अध्ययन के लिए 10-12 घंटे देने के बावजूद छात्र अक्सर अपने दैनिक लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाते और तनाव, चिंता एवं अवसाद से ग्रस्त हो जाते हैं।
परिणामस्वरूप उनकी पूरी तैयार प्रक्रिया बाधित होने लगती है। इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि छात्रों के बीच उपयोगी समय प्रबंधन रणनीति बनाने के बारे में समझ की काफी कमी है।