Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिले के आला अधिकारियों ने की मीटिंग

आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिले के आला अधिकारियों ने की मीटिंग

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। आज आगामी बकरीद तथा रक्षाबंधन के त्योहारों को सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें विभागाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, पीस कमेटी के सदस्य व जनपद के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।

Etawah News

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम साहब ने आगामी त्योहारो के बाबत लोगो से जानकारी लेते हुये सभी त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही तथा सार्वजनिक व सामूहिक तौर पर कुर्बानी न करने व मस्जिद में सिर्फ पांच लोगो के ही नमाज अदा करने की बात कही।

Etawah News

उन्होने  कहा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रेम व सदभाव के साथ त्यौहारो को सकुशल मनाए साथ ही कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क व सेनेटाइजर व ग्लब्स का उपयोग अवश्य करे। बिना मास्क मिलने पर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

एसएसपी श्री तोमर जी ने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनमानस की सहायता के लिये सभी लोग कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद भी करें। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है यदि किसी को कहीं कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए, जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके उन्होंने ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स