Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: महिलाओं को मिशन शक्ति से किया जा रहा जागरूक

संवाददाता दिलीप कुमार

महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए लखनऊ समेत सभी जिलों में  ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से सभी जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इन विभागों द्वारा सभी जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारियों, महिला कल्याण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए है ताकि जिलों में इस अभियान का सही क्रियान्वयन हो सके. अभी यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा उसके बाद आने वाले अप्रैल में हर महीने यह अभियान एक-एक सप्ताह में चलाया जाएगा. इन कार्यक्रमों के लिए हर सप्ताह अलग-अलग थीम होगी, इन थीम पर ही महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा थाना पछायगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करील गढ़ में मिशन_शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090, 181, 112,  महिला अपराध आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया ।’मिशन शक्ति’ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और अधिकार के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है. यही नहीं लोगों को ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सहभागिता एवं सुरक्षा,  पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. अंतराष्ट्रीय और स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ 24 सरकारी विभाग ‘मिशन शक्ति’ अभियान में जुड़े है.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स