Etawah News : श्रमिक एक्सप्रेस से यात्रा कर आयी जसवंतनगर की महिला पाई गई कोरोना पोजिटिव

संवाददाता आशीष कुमार : 11मई को अहमदाबाद से श्रमिक एक्सप्रेस आयी एक जसवंतनगर की महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव, 14 मई को ब्लॉक क्षेत्र भर्थना के ग्राम सन्तोषपुरा में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए 11 मई को आये हुए सभी श्रमिको का टेस्ट करवाने की कवायद शुरू की थी जिसके चलते जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम नगरिया भाट में एक प्रवासी श्रमिक महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई।
प्रशासन को उसकी रिपोर्ट की खबर मिलते ही तुरंत एक्टिव हो गया और गांव में पहुचते ही महिला को तुरंत सैफई पीजीआई भेज गया और उसके समस्त परिजनों को जिला अस्पताल पहुचाया गया,
मौके पर तुरंत मुख्य विकास अधिकारी आर राजा गणपति, उप जिला अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुचीं जिसने पूरे गांव की सीमाओं और 1किलोमीटर के दायरे को पूर्ण सील करते हुए गांव के व्यक्तियों की आवाजाही बन्द कर दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने पूछने पर बताया कि अभी सिर्फ महिला में ही कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि पाई गई है परंतु जिले और गांव की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए महिला के पूरे परिवार को जिला अस्पताल में कुआरन्टीन किया गया है, जल ही उन सभी की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी।