Etawah News: जसवंतनगर सदर बाजार में कैसी ‘सोशल डिस्टेंसिंग-कैसा मॉस्क, नहीं रहा यहाँ के लोगों में कोरोना का ख़ौफ

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: देश दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच जसवंतनगर क्षेत्र के लोग कुछ ज्यादा ही बेफिक्र नजर आ रहे हैं और यहां प्रमुख बाजारों में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग आदि की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती है।
जसवंतनगर के सदर बाजार में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इनमें बड़ा चौक, सदर बाजार, छोटा चौक और नदी के पुल अन्य प्रमुख किराना मार्केट प्रमुख हैं। जसवंतनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है सरकार कह रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें, मॉस्क पहनें और जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें, भीड़ भाड़ ना लगाएं क्योंकि सावधानी इलाज से बेहतर है। मगर जसवंतनगर वालों पर इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा इसके उलट तस्वीर यहां के प्रमुख बाजारों में दिख रही है और जमकर कोविड-19 के नार्म्स की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।