महेंद्र बाबू । शुक्रवार को तेल की कीमतों में कोई बलदाव नहीं किया गया है। तेल कंपनियों की तरफ से आज सुबह छह बजे तेल के रेट जारी किए गए हैं जिसमें कल के ही रेट लागू होंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि कल पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट कम हुए थे। पेट्रोल 09 तो डीजल 11 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हुआ था।

माना जा रहा है कि तेल की कीमतों में काफी कटौती हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दामों में काफी गिरावट आई है। साउदी अरब ने कोरोना संक्रमण काल के चलते तेल सस्ता कर दिया है। अब कच्चे तेल के दाम 40 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गए हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में भी तेल के दाम कम किये जा सकते हैं।
आपको बताते चलें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
◆ आज के पेट्रोल-डीजल के रेट्स
दिल्ली पेट्रोल 81.99 रुपये और डीज़ल 73.05 रुपये प्रति लीटर है
मुंबई पेट्रोल के दाम 88.64 रुपये और डीज़ल 79.57 रुपये प्रति लीटर है
कोलकाता पेट्रोल 83.49 रुपये और डीज़ल 76.55 रुपये प्रति लीटर है
चेन्नई पेट्रोल 84.96 रुपये और डीज़ल के दाम 78.38 रुपये प्रति लीटर है
नोएडा पेट्रोल 82.29 रुपये और डीज़ल 73.36 रुपये प्रति लीटर है
गुरुग्राम पेट्रोल 80.15 रुपये और डीज़ल 73.52 रुपये प्रति लीटर है
लखनऊ पेट्रोल 82.19 रुपये और डीज़ल 73.26 रुपये प्रति लीटर है
पटना पेट्रोल 84.55 रुपये और डीज़ल 78.29 रुपये प्रति लीटर है
जयपुर पेट्रोल 89.19 रुपये और डीज़ल 82.07 रुपये प्रति लीटर है
हरियाणा के शहरों में पेट्रोल के ताजा रेट्स
हरियाणा के शहरों में डीजल के ताजा रेट्
◆सऊदी अरब ने तेल की कीमत घटाई
सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए अपने तेल की कीमत घटा दी है। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से तेल बाजार में हाल में बढ़ी मांग में फिर से कमजोर हो रही है। सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने जून के बाद पहली बार एशिया के लिए अपने अरब लाइट की कीमत 1.4 डॉलर प्रति बैरल घटा दी। इसके बाद उसके तेल की कीमत सऊदी अरब द्वारा उपयोग किए जाने वाले बेंचमार्क से 50 सेंट कम हो गई। अरामको पश्चिमोत्तर यूरोप और मेडिटरेनियन क्षेत्र के लिए भी अपने तेल की कीमत में कटौती करने वाला है।