Etawah News: जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में बूथ बूथ पर जाकर , BLO से वोटों का ब्योरा लिया ।

आशीष कुमार
इटावा।राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष गौरव यादव के निर्देशन में समाजवादी शिक्षक सभा के जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में बूथ बूथ पर जाकर , BLO से वोटों का ब्योरा लिया ,और सही वोट कटने न पाए,पुराने वोटों में संशोधन हो ,हम सब मिलकर मा० अखिलेश यादव जी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे! जिस से गरीबों ,दलितों,पिछड़ा वर्ग ,सबका विकास हो सके , गरीब को रोजगार मिल सके !
#और_हमें_शिक्षा_चाहिए_रोजगार_चाहिए।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह ,जिला सचिव मनोज कुमार यादव ,जसवंत सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रेन्द्र प्रताप सिंह जाटव, विधानसभा अध्यक्ष शिक्षक सभा प्रतीक यादव, बीपी जाटव, गौरव शाक्य, मोहित कुमार, आकाश कुमार जाटव आदि सहयोगी साथी मौजूद रहे ।और विधानसभा जसवंत नगर के नगला रामताल ,सिरहौल ,सिसहाट ,लोकपुरा , सकौआ आदि गांवों में जाकर बीएलओ व वहां के लोगों से मुलाकात की !
#रोज़ी_रोटी_सस्ती_हो !
#दवा_पढ़ाई_मुफ्ती_हो! *समाजवादी_शिक्षक_सभा_टीम*
*बाइस में बायस्किल*