Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: शहर में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात

संवाददाता महेंद्र बाबू
शहर में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। सदर विधायक सरिता भदौरिया के प्रयास से सैकड़ों वर्ष पुरानी जलभराव की समस्या के समाधान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। नगर पालिका द्वारा सीएंडडीएस के द्वारा कराए गए सर्वे के तहत प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया गया। पुलिस लाइन्स से लेकर नुमाइश चौराहा तक बड़े नाले का निर्माण कराया जाएगा। यह इस योजना के तहत पहला नाला होगा। यह नाला राहतपुरा, मोतीझील कालोनी, पुलिस लाइन्स, अड्डा जालिम, शिवा कालोनी, बसुंधरा कालोनी, सरैया, आवास विकास, रतन नगर, धर्म नगर, नुमाइश चौराहा को भी कवर करेगा। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इस अवसर पर कहा कि नाले की गुणवत्ता को ध्यान में रखा जाए और नाले के बन जाने से इन इलाके के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।




