Etawah News :जिले में आगामी दिनों की कार्य प्रणाली को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मिटिंग

मनोज कुमार राजौरिया इटावा– आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के पुजारियों मौलवियों आदि के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मीटिंग आयोजित कर धर्म स्थलों की खोले जाने के संबंध में शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया ।
★ उन्होंने इस संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले की अवाम को समझना होगा कि जिले की हालत नाजुक स्टार पर है इसलिए किसी भी मॉल मंदिर मस्जिद के समक्ष एव समीप व्यर्थ की भीड़ भाड़ न करें यदि कोई भी इस प्रकार की प्रकिया में लिप्त पाया जाएगा तो उस पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जयेगी, उन्होंने सभी मॉल मंदिर मस्जिद बाजार में मौजूद परिसर के मालिकों को अवगत करवाया की वो सभी उचित नियमों का पालन करें और अपने यहाँ मास्क व सेनिटाइजर की उचित व्यवस्था सदैव बनाये रखें, सभी ग्राहकों के बीच उचित दूरी का भी नियम का कठोरता से पालन करें।
★ सरकार की ओर से जो नियम निर्धारित किए गए हैं उनका पूरी तरह पालन करने के साथ लोगों को आने जाने की अनुमति होगी। शहर में जो मॉल व होटल 8 जून से खोेले जाने हैं उनमे अभी से तेयारियां चल रहीं हैं ताकि पहले से पूरी व्यवस्थाएं चाकचौबन्द कर ली जाएं। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है।
इसके साथ ही होटलों में आने वालों का पूरा ब्योरा रखा जाएगा और एक कमरे से सिर्फ एक ही व्यक्ति ठहरेगा। यह इंतजाम भी किए जा रहे हैं कि एक साथ अधिक लोग न पहुंचे ताकि भीड़ न हो पाए। लोगों के बीच दूरी बनी रहे इसके लिए अभी से ही गोले भी बनाए जा रहे हैं। लिफ्ट मे भी ज्यादा लोगों को एक साथ नही जाने दिया जाएगा। सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी और पूरी इमारत को भी प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाएगा।