मनोज कुमार राजौरिया : इटावा शहर के साथ ही आसपास के गांवों में बिजली व्यवस्था अब जल्द सुधरेगी। इसके लिए टिक्सी मंदिर के पास 132 केबी का नया बिजली सब स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। शहर के कालीबांह फीडर के साथ ही आसपास के गांवों के फीडर भी इससे जोड़ दिए जाएंगे। खास बात यह है कि यह नया सबस्टेशन बन जाने से कुनैरा पर लोड कम हो जाएगा।
बिजली व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियोें के साथ वीडियो कांफे्रसिंग की थी। इसी दौरान विधायक सरिता भदौरिया ने टिक्सी मंदिर पर नया बिजली सब स्टेशन बनाए जाने की बात कही। इस पर त्वरित कार्रवाई भी शुरू हो गई है। अधिशाषी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि बिजली सब स्टेशन बनाए टिक्सी मंदिर के पास जगह भी चिन्हित कर दी गई है। विधायक व अधिकारियों ने इस स्थान का निरीक्षण भी कर लिया है। हालांकि यहां निर्माण कार्य कराए जाने से पहले इसे समतल कराना पड़ेगा इसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।
इस नए बिजलीघर के बनने से कुनैरा पर लोड कम होगा। अभी पूरे शहर की सप्लाई के साथ ही आसपास के गांवों की बिजली सप्लाई कुनैरा से होती है। इससे कुनैरा पर लोड अधिक है जिससे फाल्ट भी होते हैं। एक नया बिजली घर बन जाने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी और बिजली सप्लाई भी बेहतर हो सकेगी। उधर ग्रामीण क्षेत्र में सौभाग्य योजना के काम में भी तेजी लाई जाएगी।