Etawah News : हाइवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा

दिलीप कुमार : इटावा बकेवर थाना क्षेत्र के उझियानी हाइवे पर इटावा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने परिवारीजनों को दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
महेवा कस्बा के गांव करपिया के रहने वाले श्याम बाबू के 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश उर्फ कल्लू रविवार को इटावा में रहने वाली अपनी बहिन के घर जाने के लिए सुबह घर से निकलकर हाइवे पर पहुंचा था। वह हाइवे पर खडे़ होकर जब वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी कानपुर की तरफ से आ रहे किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी हाइवे पर से गुजरने वाले लोगों ने थाना पुलिस को दी। जिसके बाद महेवा चौकी पुलिस बल मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकरी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। अखिलेश की मौत की खबर परिवारीजनों को होने पर घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवारीजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया।