Etawah News : अनियंत्रित ट्रक ने नाबालिक को कुचला मौके पर मौत

रिषीपाल सिंह इटावा । जनपद इटवा के थाना क्षेत्र बसरेहर मे थाने से केवल 150 मीटर की दूरी पर एक अनियंत्रित ट्रक ने नाबालिक बालक को कुचल दिया जिसमें बालक की मौके पर ही मौत हो गई, दुर्घटना इतनी भीभत्स थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए, मृतक बालक का नाम मु. कैफ़ (14) पुत्र लल्लन सिंह निवासी बहादुरपुर बसरेहर, दुर्घटना की सूचना जैसे ही परिवारी जनो को मिली घर मे कोहराम मच गया, सभी परिवारीजन आंगन फांगन में रोते विलखते घटना स्थल पर पहुंचे।
मृतक के पिता लल्लन सिंह जो कि एक सामान्य गाड़ी चलाते थे जो खराब हो गई थी उसका ही कुछ सामान उन्होंने अपने बेटे से बाजार से लाने को कहा था और बालक साईकिल से बाजार जा रहा था उसी समय बालक ट्रक की चपेट में आ गया तथा ट्रक बालक के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही हेतु शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
तथा घटना को अंजाम देने वाले ट्रक (UP75AT3495) को हिरासत में लेकर उचित की कार्यवाही का आस्वाशन दिया।