Etawah News: भाजपा पर हमलावर हुए चाचा-भतीजे, सूची बनाकर कप्तान को देकर मरवा रहे छापे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव ने एक बार फिर मंच साझा किया
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव ने एक बार फिर मंच साझा किया।अखिलेश यादव ने जसवंत नगर में सभा के दौरान कहा कि ऐसी जीत दिलाओ कि देश देखे।
अखिलेश यादव ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा, ” पुलिस अगर तुम्हारे घर छापा मारने आए तो उनसे भी वोट मांग लेना। बीजेपी वाले सूची बनाकर कप्तान को दे रहे हैं और बाहर से आई पुलिस फोर्स से छापा डलवा रहे हैं। पुलिस फोर्स अगर छापा डालने आए तो उनसे कहना कि आप भी हमारी मदद करो क्योंकि नेता जी ने हमेशा फोर्स की सहायता की है।” मैनपुरी लोकसभा सीट पर भाजपा चुनाव हार रही है, जनता को अपने खिलाफ खड़ा देखकर भाजपा के लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, पुलिस घर घर जाकर लोगों से ज्यादा वोट डालने की बात कह रही है। भाजपा की बौखलाहट दिखाई दे रही है।”
चाचा सक्षम हैं, उनकी सुरक्षा जनता कर रही है
अखिलेश ने कहा, “बीजेपी वाले जानते हैं कि वह हार गए हैं आपने उनके भाषण जरूर सुने होंगे। खिसियाता कौन है जो हारता है। चाचा ने पूरी राजनीति नेता जी से सीखी है। ऐसा झूला झुलाएंगे कि पता नहीं चलेगा मुख्यमंत्री कहां चले गए। भाजपा सरकार ने चाचा की सिक्योरिटी वापस ले ली। चाचा खुद ही सक्षम हैं और जब हम लोग चाचा के साथ हैं तो चाचा को सिक्योरिटी की क्या जरूरत है। ”
स्टूल वाले डिप्टी CM को कुर्सी नसीब नहीं होगी
पूर्व सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, “अकेले मुख्यमंत्री नहीं खिसिया रहे हैं। उनके दो असिस्टेंट मुख्यमंत्री, एक डिप्टी सीएम छापा मार रहे हैं और दूसरे डिप्टी सीएम स्टूल वाले उन्हें कभी कुर्सी नसीब नहीं होगी। यह सभी खिसियाए हुए लोग हैं जो जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं। यह जनता के लिए काम कर रहे होते तो है इतने अधिकारियों और फोर्स की जरूरत नहीं होती। इन्हें झूठ की जरूरत नहीं पढ़ती।”




