मनोज कुमार राजौरिया इटावा। हिंदी दिवस के अवसर पर इटावा जनपद में हिंदी भाषा को एक अलग पहचान दिलाने के लिये किये गये उत्कृष्ट प्रयास में इस्लामिया इंटर कॉलेज के हिंदी के प्रवक्ता डॉ. कुश चतुर्वेदी को जनपदीय अभिभावक संघ माध्यमिक शिक्षा कानपुर मण्डल के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने शॉल ओढ़ाकर, तिरंगा पटका एवं पगड़ी पहनाकर कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक गाइड लाइन का पालन करते हुये सम्मानित किया।

श्री जैन ने बताया डॉ. कुश चतुर्वेदी के हिंदी साहित्यिक अवदान पर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने वर्ष 2014 में पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की है। डॉ. कुश जी द्रारा दो दर्जन से अधिक हिंदी साहित्य पर पुस्तके लिखी गई है।
जनपद में सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कई बार सम्मानित होने का सौभाग्य डा. कुश चतुर्वेदी को मिला है। इस अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अल्ताफ, प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, उप प्रधानाचार्य साकिब अली खान, अध्यापक फजल युसुफ आदि मौजूद रहे।