संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं भरथना क्षेत्राधिकारी द्वारा चलाये गये धरपकड अभियान में IPL सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु बकेवर प्रभारी निरीक्षक श्री अंजन कुमार सिंह द्वारा गठित टाइम को गंगा राम गोतम मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर क़स्बा बकेवर में अरशद इन्जिनिएरिंग वर्क्स के पास दो व्यक्ति को दो ऐड मोबाइल व 12950 रु व दो फर्जी सिम के सहित IPL 2020 सट्टा लगते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके साथ के तीन सट्टेबाज़ मोका पते ही भाग गये

गिरफ्तार अभियुक्त-
अरशद पुत्र मुन्ना खां निवासी आजाद नगर बकेवर इटावा
चौन्द खां पुत्र मुन्ना खां निवासी आजाद नगर बकेवर इटाव
भागे हुए अभियुक्त-
टिंचू पुत्र नामालूम निवासी शेरपुर बकेवर इटावा
अखिलेश पुत्र नामालूम निवासी शेरपुर बकेवर इटावा
आकाश पुत्र नामालूम निवासी शेरपुर बकेवर इटावा