Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah news: सोशल मीडिया पर ट्रकों बाली कोरोना शायरी का ट्रेंड।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से चन्तित है कि किस तरह इस महामारी से निजात मिले। जिसके लिए अधिकारी व कर्मचारी घर घर जाकर लोगो को समझाने का कार्य कर रहे है यहां तक कि अधिकारी कर्मचारी अपने टीके लगे प्रमाणपत्र भी साथ मे ले जाकर आम जनता को दिखा कर समझा रहे है कि हमने टीका लगवा लिया है आप भी लगवाए, वही सरकार विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों के माध्यम से जनता को समझाने का प्रयास कर रही है कि आप वैक्सीन लगवा ले।
वहीं ट्रक व अन्य वाहनों पर आपने कई प्रकार की शायरी लिखी देखी होंगी जो इस कोरोना में उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं । इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के लिए एक संदेश दे रही हैं।
🙏🏼💐😀💐😀

1.देखो मगर प्यार से,
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से*
—-
2.मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना।
—-
3.हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा
—-
4.टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे
—-
5.यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज,
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज।
—-
6.टीका नहीं लगवाने से
यमराज बहुत खुश होता है।

7.चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल”
—-
8.बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला,
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला।
—-
9.कोरोना से सावधानी हटी,
तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी।
—-
10.मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स