Etawah News : इटावा में कोरोना का तीसरा केस सैफई के वृद्ध व्यक्ति में मिला

जनवाद टाइम्स इटावा उत्तर प्रदेश : खुशहालपुर सैफई के रहने वाला एक वृद्ध कानपुर में हुए टेस्ट में कोरोना पाजिटिव मिला है। कानपुर के रेल बाजार थाने में एसआई के पद पर तैनात वृद्ध की बेटी उनको इलाज के लिए 15 अप्रैल को कानपुर लेकर गई थी। मंगलवार को उनकी कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी पर यहां गांव को सील कर दिया गया है, जबकि परिवार के 11 लोगों को सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं।
खुशहालपुर के रहने वाले मुन्नीलाल (60)दांत की बीमारी से ग्रसित हैं। उनको जसवंतनगर में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया, आराम न मिलने पर परिवार के लोग उनको लेकर सैफई युनिवर्सिटी पहुंचे थे। लेकिन वहां दांत का डाक्टर उपलब्ध न होने पर उनकी कानपुर के रेल बाजार थाने में एसआई के पद पर तैनात बेटी सरिता यादव 15 अप्रैल को लेकर कानपुर गई। कानपुर में उनका इलाज किया गया वहीं पर हालत बिगड़ने पर कोरोना का टेस्ट कराया गया। टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को पाजिटिव आने की जानकारी यहां जिले के अधिकारियों को दी गई। कुछ ही देर में सीडीओ राजा गणपति आर, एसडीएम हेम सिंह, एसीएमओ डा.श्रीनवास, डिप्टी सीएमओ वीरेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ पहुंचे और पत्नी, दो बेटों समेत परिवार के सभी 11 सदस्यों को सैफई अस्पताल के आइसोलेशन में क्वारंटीन कर दिया।
गांव सील करके किया गया सेनेटाइज
सैफई। खुशहालपुर के रहने वाले वृद्ध के कानपुर में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद सक्रिय हुए जिला प्रशासन ने उसके पूरे गांव को चारों ओर से सील कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हर घर से एक व्यक्ति का सैंपल लेना शुरू कर दिया है। गांव को सेनेटाइज भी किया गया है।

सैफई के गांव खुशहालपुर के रहने वाले वृद्ध के कानपुर में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पिछले दिनों में वह कहां गया और किसके संपर्क में आया, सभी को खोजकर क्वारंटीन किया जा रहा है। गांव से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट जब तक नहीं आती है, तब तक कोई भी न गांव से बाहर जाएगा और न ही गांव में कोई आएगा। आधिकारिक समाचार माध्यम -जेबी सिंह डीएम, इटावा




