Etawah News: ऑनलाइन कंपनियों के आगे सरकार नतमस्तक, व्यापारियों ने भरी संघर्ष की हुंकार
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री संदीप बंसल के नेतृत्व में कानपुर स्थित पदम टावर पर आयोजित मंडलीय व्यापारी पंचायत मैं बड़ी संख्या में इटावा के व्यापारियों ने भाग लिया राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों की प्रमुख मांगों को लेकर आगामी रणनीति पर व्यापारियों ने संघर्ष की हुंकार भरी। बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों पर नकेल कसे जाने व्यापारी दिवस घोषित किए जाने पेट्रोल डीजल रसोई गैस को जीएसटी में शामिल हो मंडी के बाहर मंडी शुल्क स्वीकार नहीं कपड़ा ईट भट्टा जूता आदि पर जीएसटी दर को कम किये जाने की मांग उठाई गई।

जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा शीघ्र इटावा में जीएसटी दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा व्यापार मंडल। जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में इटावा के आजीवन सदस्यों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल कोसौंपी गई बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। व्यापारी पंचायत में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, जिला मंत्री इकरार अहमद,जिला मंत्री संतोष कुमार वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष मीना सिंह राजपूत,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह व्यापारी इरफान अहमद सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।




