Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को घरवालों ने बंधक बना कर पीट-पीटकर की हत्या

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: जनपद में थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत अंगुपुर गोपालपुरा गांव में देर रात चोरी से प्रेमिका से घर पर मिलने आये प्रेमी की परिवारीजनों ने बबूल के पेड़ से बांधकर पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक के शव को छोडकर फरार हो गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्र के नगला वीरे निवासी अनिल यादव उर्फ अनिल शास्त्री के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने उधार के पैसे मांगने पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक साधुराम ने बताया कि थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत अंगुपुर गोपालपुर गांव में 40 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात सामने आयी है।

Etawah News: The lover, who went to meet his girlfriend, was taken hostage and thrashed to death by his family members.

मृतक मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्रा का निवासी है। जानकारी करने पर पता चला है कि मृतक गांव में रहने वाली लता नाम की प्रेमिका से देर रात घर मे चोरी से मिलने आया था जिसे परिवारीजनों ने देख लिया और आक्रोशित होकर उसे बबूल के पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए है। मृतक की प्रेमिका लता शादीशुदा है लता का पति सूरत में और जेठ भिवाड़ी में रहता है।

पुलिस ने लता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही मृतक युवक के परिजनों ने आरोपी परिवार पर एक लाख रुपये बकाया होने का आरोप लगाते हुए बताया है कि मृतक को पैसे बापिस देने के लिए लता के परिवारीजनों ने घर पर बुलाया था और उसकी हत्या कर दी है पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स