Etawah News: भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने एक शादी समारोह का आयोजन किया ।

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने दो निर्धन कन्याओं की शादी बड़ी धूमधाम से कराई और गृहस्थी का सामान भी भेंट किया यहां छिमारा रोड स्थित कमला वाटिका मैरिज होम में भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने एक शादी समारोह का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मल्होत्रा भी शामिल हुए। यहां पूर्व निर्धारित कु.सपना उम्र 24 वर्ष पुत्री महेश चंद्र निवासी ग्राम नौरमई खरौआ मैनपुरी का विवाह अजीत सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी मानिकपुर मैनपुरी के साथ और निशा शाक्य उम्र 20 वर्ष पुत्री अखिलेश कुमार निवासी पुरवा उड़रई औरैया का विवाह अंकुश कुमार पुत्र महाराज सिंह पुरवा उड़रई औरैया के साथ धूमधाम से कराया तथा गृहस्थी का का लगभग प्रत्येक सामान शाखा के सदस्यों ने सप्रेम भेंट किया और वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। तथा वर वधू पक्ष के आए हुए लोगों को भोजन की व्यवस्था भी कराई गई थी।
समारोह से पूर्व भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजकमल जैन, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, सचिव पुनीत गुप्ता को दायित्व ग्रहण करा कर स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन मंत्री शशि भूषण गुप्ता, अनुज प्रताप यादव प्रधानाचार्य, स्वराज्य श्रीवास्तव, विवेक कुलश्रेष्ठ इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।