मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद में कोरोना का कहर अब तो थमने का नाम ही नही ले रहा है, जिले में जनपद की आधी से ज्यादा आवादी सील हो चुकी है, कई जगह पहले ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं। वहीं आज कुल 59 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या बढ़कर 2256हो चुकी है। अब तक जिले के कुल 1580 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके है।
★ सदर एसडीएम सिद्धार्थ , डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, डा.विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रो के व्यक्तियों को एम्बुलेंस से जसवंतनगर L-1/ पीजीआई सैंफई/ नरायन कॉलेज भिजवाया गया/ होम क्वारन्टीन किया गया। परिवारीजनों और अन्य की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति कहां से संक्रमित हुये थे, सभी मरीजो की हिस्ट्री पता कि जा रही है। सभी क्षेत्र को सैनेटाइज कराया जा रहा है, उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में 150 मीटर का क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाकर सील भी कराया जा रहा है।
★ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। अपने आसपास साफ सफाई रखे, प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूर्णतया पालन करे, आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।
कहा कहा मिले मरीज
आज 59 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो निम्न स्थानों पर पाए गए वो ये है
9 अशोक नगर इटावा
9 बेसरेहर
5 करनपुरा
4 जसवंतनगर
4 सैफई
3 अशोक नगर पीएसी गली इटावा
3 महेवा, बेकबर
2 अकालगंज
1 लुदपुरा
1 नगला इंच
1 महावीर नगर
1 चौगुर्जी
1 काठमौ समहोन इटावा
1 पुलिस लाइन
1 स्वरूप नगर
1 आलमपुर हौज
1 अजीत नगर
1 बाईपास रोड
1 विनीत बिहार कॉलोनी
1 उदी बडपुरा
1 मानिकपुर बिशु बडपुरा
1 बरही टोला
1 लखना
1 इकदिल
1 नया बस स्टैंड
1 तिकोनिया
1 मोतीगंज
1 इटावा
वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना
मरीजों की कुल संख्या- 2256
इलाज से ठीक हुए मरीज- 1580
इलाज के दौरान मौत हुई- 41
एक्टिव कोरोना मरीज- 635