आशीष कुमार
इटावा-आज रात में भोगी राम उर्फ भोले पुत्र श्री रतीराम निवासी नगला हीरा सिंह पोस्ट सिरहौल, तहसील जसवंतनगर की हुई अकस्मात मृत्यु। मृत्यु के कारणों का नहीं चल सका पता ।मृतक भोगीराम के बड़े भाई मुंशीलाल ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजबाया ।
बताया गया है कि भोगीराम उर्फ भोले नगला हीरा सिंह से चौबीसा गए थे। वही उनकी अचानक मृत्यु हो गई ।मौत की खबर पाकर ग्रामीण नगला हीरा से उनके भाई ग्राम चौबीसा पहुंचे वहां पहुंच कर स्थिति को देखकर उनके भाई ने पुलिस को सूचना देकर जानकारी दी।