Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: अपहरण एवं हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता दिलीप कुमार 
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी एवं थाना लवेदी पुलिस थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा थाना लवेदी पर पंजीकृत अपहरण एवं हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अपहरण एवं हत्या में संलिप्त एवं थाना सिविल लाइन से टॉप-10 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 06.01.2020 को थाना लवेदी पर वादिया नीलम देवी पत्नी वेदप्रकाश निवासी पीपरीपुर घार द्वारा अपने पुत्र गजेन्द्र की गुमशुदगी के संबंध में सूचना दी गई थी । जिसके संबंध में थाना लवेदी पुलिस द्वारा गजेन्द्र की गुमशुदगी दर्ज की गई बाद में परिजनों द्वारा गजेन्द्र के बारे में जानकारी करने पर मिले साक्ष्यों के आधार पर गजेन्द्र के अपहरण होने सूचना दिनांक 13.02.2020 को थाना लवेदी पुलिस को दी गई जिसके संबंध में थाना लवेदी पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 07/20 धारा 364,506 (बढोत्तरी धारा 302,201,120बी भादवि) भादवि बनाम पुत्तन तिवारी अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त अपहरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी एवं थाना लवेदी पुलिस से दो टीमों का गठन किया गया था जिसमें पूर्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.02.2021 को घटना के प्रमुख अभियुक्त अंशु चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी नवादा खुर्द थाना लवेदी को गिरफ्तार किया गया था एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 01.03.2021 को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0स0 07/2020 थाना लवेदी से संबंधित अभियुक्त कचौरा रोड स्थित सॉई भट्टा के पास 02 चार पहिया लाल गाडियों में कही जाने की फिराक में है इस सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा एवं थाना लवेदी पुलिस को दूरभाष के द्वारा सूचित किया गया । इस सूचना पर तीनों टीमों द्वारा एकत्रित होकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुचीं तो पुलिस टीम को सॉई भट्टा के पास 02 लाल रंग की गाडियां खडी दिखायी दी गई जिसमें 4-5 व्यक्ति सवार थे । पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तों द्वारा गाडियों को छोडकर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य सभी अभियुक्त मौके का फायदा भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम श्यामवीर तिवारी पुत्र स्व0 रामबाबू तिवारी निवासी लुहन्ना थाना सिविल लाइन बताया गया जो कि थाना सिविल लाइन से टॉप-10 एवं दुराचारी प्रवृत्ति का अपराधी है । जिसके द्वारा दिनांक 06.01.2020 की घटना में सम्मलित होना बताया गया ।
पुलिस टीम द्वारा भागे हुये व्यक्तियों के संबंधं में कडाई से पूछताछ की गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे दो भाई रामवीर तिवारी एवं रघुवीर तिवारी तथा उनके कुछ दोस्त जिनके नामपता मालूम नही है ।
मौके से बरामद गाडियो के संबंधं पूछताछ करने पर गिफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया यह दोनो गाडियों मेरे भाईयों की है जिनके प्रपत्र दिखाने में अभियुक्त द्वारा असमर्थतता जाहिर की गयी ।
उक्त बरामद दोनो गाडियों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 में सीज कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं (श्यामबीर तिवारी ),तथा मेरे भाई रामवीर तिवारी, रघुवीर तिवारी पुत्तन के अच्छे मित्र थे व मृतक गजेन्द्र, पुत्तन तिवारी एवं अंशू आपस में बहुत अच्छे मित्र थे एवं इनका पुत्तन के घर आना जाना रहता था इसी कारण हम लोग आपस में मित्र थे । मृतक गजेन्द्र के हमारे मित्र पुत्तन के बडे भाई अजय तिवारी की बेटी के साथ प्रेम संबंध थे जिन्होनें बिना बताये मंदिर मे जाकर प्रेम विवाह कर लिया था जिसके कारण पुत्तन बहुत नाराज था । इसी कारण हम लोगों ने मिलकर गजेन्द्र को मारने की योजना बनाई थी । योजना के अनुसार ही हम लोगों नें दिनांक 06.01.2020 को गजेन्द्र को अपने घर ग्राम नवादा दावत के लिए बुलाया था और उसे शराब पिलाई और हम सभी लोगो ने मिलकर गजेन्द्र को कार में डालकर जैतपुरा नहर की पटरी पर कार मे ही गजेन्द्र के हाथ पैर पकडकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर नया बेला के पास चंबल नदी में फेंक दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. श्यामवीर तिवारी पुत्र स्व0 रामबाबू तिवारी निवासी लुहन्ना थाना सिविल लाइन ।
*बरामदगी-*
1. 01 होण्डा सिविक यूपी 75एएफ 5152
2. 01 होण्डा डब्ल्यूआरवी यूपी 75 एएफ 7576
3. 01 मोबाइल वीवो कम्पनी

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स