Etawah News: बुखार के साथ डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए घर-घर जाएंगी टीम: सरिता भदौरिया

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में डेंगू के प्रकोप की रोकथाम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ जिले की भाजपा विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया ने एक आवश्यक बैठक की। जिले में बुखार के मरीजों की घर-घर जांच के लिए अब टीम का गठन किया जाएगा। जिले की भाजपा सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुये कहा।
श्रीमती भदौरिया ने अधिकारियों को आदेश दिए कि बारिश में फैलने वाली बीमारी, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रभावी रूप से प्रबंध किए जाएं। सीएमओ ने बताया कि डेंगू को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया है। टीम को ब्लॉकवार, ग्राम पंचायतवार भी प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। निर्देशित किया गया कि यदि कोई डेंगू मरीज पाया जाता है तो तत्काल रिस्पांस टीम मरीज के घर पहुंचकर उपचार की व्यवस्था करे।
एसडीएम सदर श्री सिद्धार्थ ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां व कीटनाशक उपलब्ध है। सभी स्कूलों के आसपास सफाई, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग शत प्रतिशत कराई जाए।